Khel RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

प्रदर्शन का दबाव नहीं है : कोहली

virat kohli, no pressure of performence, kohli

5 अप्रैल, 2012
 

बेंगलुरू । शानदार लय में चल रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सत्र की अपेक्षा वह इस साल अत्यधिक राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि वह प्रदर्शन को लेकर दबाव में नहीं हैं।

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलने वाले कोहली ने कहा, "आईपीएल को लेकर मैं उत्साहित हूं लेकिन इस बार मैं अत्यधिक राहत महसूस कर रहा हूं क्योंकि पिछले सत्र में मुझे खुद को साबित करना था।"

उन्होंने कहा, "हर सत्र के साथ आईपीएल में मैचों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण होगा। इस बार हमें 16 लीग मैच खेलने हैं। यह सबके लिए चुनौती होगा। मैं प्रत्येक मैच के हिसाब से रणनीति बना रहा हूं।"

सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "वह भारत रत्न के हकदार हैं। उन्होंने जो किया है वह अतुलनीय है। मैं समझता हूं कि कोई देश के लिए 22 सालों तक खेल भी पाएगा और शतकों का शतक लगाने की सोचेगा भी। यह असम्भव है।"

More from: Khel
30344

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020