Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

लादेन के ठिकाने से जब्त सामग्री की जांच

laden-s-computer-secrets-seized-05201105

5 मई 2011

वाशिंगटन। अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अमेरिका अब लादेन के ठिकाने से जब्त सामग्रियों से जानकारी बटोरने में जुटा है।

अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से अमेरिकी मीडिया की रपटों में कहा गया है कि कमांडो टीम ने पाकिस्तान के एबटाबाद में ओसामा को एक कार्रवाई के दौरान मार गिराया और इस दौरान कमांडो ने लादेन को सीने और सिर में गोली मारी थी।

सीनेट खुफिया समिति की प्रमुख डायने फिनस्टीन ने सीएनएन को बताया कि व्हाइट हाउस के मुताबिक बिन लादेन को जब पहली गोली मारी गई तब उसने कुछ प्रतिरोध किया था।

बिन लादेन के शव की तस्वीर देखने वाले दो सूत्रों के हवाले से सीएनएन ने कहा कि तस्वीर में ओसामा की बायीं आंख के ऊपर गोली लगने का निशान दिखाया गया है।

सीएनएन के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि ओसामा के ठिकाने से 10 हार्ड ड्राइव्स, पांच कम्प्यूटर और 100 से अधिक उपकरणों का भंडार बरामद किया गया। इनमें डीवीडी, डिस्क्स और कई तरह के उपकरण शामिल हैं।

बरामद किए गए इन उपकरणों से अलकायदा सदस्यों और भविष्य में सम्भावित हमलों को लेकर रची गई साजिशों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है।

ओसामा के ठिकाने पर धावा बोलने वाले नेवी सील के कमांडो उसके घर से बहुत बड़ी मात्रा में सामग्रियों को ले जाने में कामयाब हो गए थे। कमांडो ने पांच मोबाइल, ऑडियो और वीडियो उपकरण, बहुत बड़ी मात्रा में दस्तावेज और एके-47 सहित पांच बंदूकें बरामद की थी।

एटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने बुधवार को कहा, "लादेन के घर से बरामद सामग्रियों की एक टीम द्वारा जांच की जा रही है। इस टीम में सीआईए, अन्य खुफिया और प्र्वतन एजेंसियां शामिल हैं जो बरामद सामग्री की जांच में जुटी हुई हैं।"

उन्होंने कहा कि हम सामग्रियों से जानकारी बटोरने का प्रयास कर रहे हैं और जांच के बाद ही उचित नतीजे पर पहुंचेंगे कि क्या करना चाहिए।

होल्डर ने ओसामा के मारे जाने को उचित ठहराते हुए कहा कि जिस अभियान में ओसामा मार गया वह बिल्कुल वैध था।

More from: Videsh
20511

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020