Videsh RSS Feed
Subscribe Magazine on email:    

सक्रिय था अभी भी लादेन : अमेरिका

laden was still active

8 मई 2011

वाशिंगटन। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि शनिवार को जारी ओसामा बिन लादेन से सम्बंधित पांच वीडियो से यह पता चलता है कि अलकायदा सरगना अपने संगठन की गतिविधियों में सक्रिय बना हुआ था। 'सीएनएन' के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि लादेन के पाकिस्तान स्थित ठिकाने से जब्त की गई रिकॉर्डिग्स और अन्य सामग्री से पता चलता है कि संगठन पर अभी तक उसकी मजबूत पकड़ थी, भले ही वह परिदृश्य से दूर एबटाबाद में छुपा हुआ था।

एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी ने कहा किअज्ञात समय में उतारे गए ये वीडियोज बताते हैं कि लादेन अलकायदा की आतंकवादी दुष्प्रचार मुहिम में सक्रिय था, खासतौर से अपनी छवि को आकार देने में।

चार वीडियोज में ओसामा अधिक औपचारिक परिधान में दिखाई दे रहा है। इनमें वह बोलते हुए तो दिखाई देता है मगर उसकी आवाज नहीं सुनाई देती।

अधिकारी ने कहा कि आवाज हटा दी गई है, क्योंकि आतंकवादियों की बातें और दुष्प्रचार, खासतौर से लादेन के संदेशों का प्रसार करना अनुचित होगा।

खुफिया अधिकारी ने कहा कि आवाज हटाने के अलावा वीडियो के साथ और किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की गई है।

एक वीडियो के बारे में अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि वह अक्टूबर या नवम्बर में रिकॉर्ड किया गया होगा और उसका शीर्षक है "ए मेसेज टू द अमेरिकन पीपुल"। उस वीडियो में लादेन की दाढ़ी काले रंग से रंगी हुई है और वह उस रूप में है, जिस रूप में वह अक्सर अपना संदेश देता था। इस वीडियो को अलकायदा ने प्रसारित नहीं किया था।

तीन अन्य वीडियो उन वीडियो के अभ्यास सत्र हैं, जिन्हें ओसामा सम्भवत: दुनिया के लिए जारी करने की योजना बना रहा था।

ज्ञात हो कि अमेरिकी कमांडो ने एबटाबाद स्थित लादेन के ठिकाने से वीडियो, दस्तावेज, डिस्क, पेन ड्राइव्स, कंप्यूटर और कई अन्य चीजे जब्त की थीं। विश्लेषक सम्भावित साजिशों या हमलों के सबूतों के लिए इनका विश्लेषण करने में जुटे हैं।

खुफिया अधिकारी ने कहा, "पिछले कई दिनों की जांच-पड़ताल से स्पष्ट होता है कि लादेन अलकायदा में सक्रिय बना था और संगठन को रणनीतिक, सामरिक और तकनीकी निर्देश देता रहा।"

लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने शनिवार को किसी भी सामग्री के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी।

 

More from: Videsh
20567

ज्योतिष लेख

मकर संक्रांति 2020 में 15 जनवरी को पूरे भारत वर्ष में मनाया जाएगा। जानें इस त्योहार का धार्मिक महत्व, मान्यताएं और इसे मनाने का तरीका।

Holi 2020 (होली 2020) दिनांक और शुभ मुहूर्त तुला राशिफल 2020 - Tula Rashifal 2020 | तुला राशि 2020 सिंह राशिफल 2020 - Singh Rashifal 2020 | Singh Rashi 2020