9 सितम्बर, 2010
लंदन। रोजाना तीन पैग शराब पीने से लंबी उम्र पाने में मदद मिलती है। यह बात एक ताजा अध्ययन में सामने आई है।
वेबसाइट 'एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके' में प्रकाशित समाचार के मुताबिक 20 साल तक चले इस शोध में खुलासा हुआ है कि जो लोग कम मात्रा में शराब पीते हैं उनकी उम्र ज्यादा शराब पीने वालों से ज्यादा होती है।
स्वास्थ्य सलाहों के अंतर्गत रात में दो पैक से ज्यादा शराब नहीं लेने की बात कही जाती है लेकिन विशेषज्ञों ने पाया है कि तीन पैक शराब से कोई नुकसान नहीं होता।
टैक्सास विश्वविद्यालय में किए गए इस शोध में शराब न पीने वाले लोगों के लिए स्थिति ज्यादा खराब बताई गई है। अध्ययन में कहा गया है कि शराब न पीने वाले 51 फीसदी लोग कम शराब पीने वाले लोगों से पहले मर जाते हैं।
वहीं ज्यादा शराब पीने वाले लोगों में मृत्यु की आशंका कम शराब पीने वालों की तुलना में 45 प्रतिशत ज्यादा होती है।
शोध में 55 से 65 साल के 1,800 पुरुषों और महिलाओं को शामिल किया गया।