HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

कैंसर से बचा सकता है टमाटर

9 सितम्बर, 2010

लंदन। वैज्ञानिकों के मुताबिक टमाटर खाने से लोगों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम हो जाता है। साथ ही टमाटर का सेवन ट्यूमर बढ़ने की गति कम करने में मददगार साबित होता है।

वेबसाइट 'एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक नेपल्स विश्वविद्यालय द्वारा किए गए एक शोध के दौरान चूहों को टमाटर से भरपूर भोजन देने पर उनमें प्रोस्टेट कैंसर की रोकथाम के बेहद सकारात्मक प्रभाव देखने को मिले।

ब्रिटेन के कैंसर शोध संस्थान के जोना ओविंस ने हालांकि अध्ययन के इन निष्कर्षो से असहमति जताई है। उन्होंने कहा, "इस अध्ययन में इस बात के पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं कि टमाटर के सेवन से इंसानों में बीमारियों का विकास रुक जाता है।"

इसके अलावा उम्र, पारिवारिक इतिहास, जातीय पृष्ठभूमि जैसे कुछ अन्य कारक खाने से ज्यादा प्रभावी भूमिका निभाते हैं।


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms