HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

धनु राशि, भविष्‍यफल 2011

धनु (ये, यो, भ, भी, भू, धा, फा ढा, भे) 24 दिसम्बर- 20जनवरी

जनवरी- इस वर्ष आपका राशि स्वामी गुरु का प्रभाव मई के बाद अनुकूल ही रहेगा. प्रगति, उन्नति, सहयोग में संतोष संभव है. शनि दसवें राज्य में रहेंगे. बेहतर व आशातित स्थिति रहेगी. राहु का राशि से गोचर जरूर चिंता में रखेगा. चंचलता बढ़ेगी। पुरानी समस्या, विवाद, आरोपों का निराकरण होगा. वैवाहिक समस्याओं को न बढ़ने दें. चोरी का भय संभव है. श्री गणेशजी की आराधना, मंत्रों का जाप,लाभ दिलायेगा

फ़रवरी- कामकाज की नियमितता में कमी आएगी. व्यर्थ की अनबन, विवाद, तनाव, क्रोध का वातावरण बन पाएगा . आर्थिक समस्या, लेन-देन की परेशानियो से ग्रस्त रहेंगे. माह में दिमागी चिड़चिड़ाहट रहेगी. घर परिवार में अपरिचित व्यक्ति से सावधानी रखें. घर का नौकर विश्वास घात कर सकता है

मार्च- माह के पूर्वार्ध में साधारण परिणाम रहेगा. छूट हुये कार्यों को गति दे पाएँगे। स्वास्थ्य की प्रतिकूलता चिंता रहेगी. पुराने विरोधी, विवादों की सक्रियता रहेगी. आलस्यता बढ़ेगी. व्यावसायिक जोखिम से बचें. व्यावसायिक लेन-देन से चिंतित होंगे. पारिवारिक विवाद बने रहेंगे. क्रोध पर नियन्त्रण रखे. समय अनुकूल नही है मासान्त मे अनुकूल परिणाम आने की सम्भावना है.

अप्रेल- इस मास में स्वास्थ्य का अधिक ध्यान रखें. लापरवाही से बचें आलस्यता से नुकसान होगा. अनायास किसी कारण स्थिति गंभीर बनेगी. वाहनादि, मशीनरी कामों में दुर्घटना संभव है पारिवारिक विवादों से चिंतित होंगे बातचीत व्यवहार में अर्थ का अनर्थ रहेगा नौकरी में भी शांति, संयम आवश्यक, क्रिया-प्रतिक्रिया में नया विवाद, उलझनें बढ़ेंगी आर्थिक सहयोग किसी मित्र या रिश्ते दार द्वारा हो सकताहै .

मई- इस मास अधिकतर शुभ फल ही प्राप्त होंगे, आर्थिक योग उत्तम रहेंगे. आमदनी के नए स्रोत खुलेंगे. रुका पैसा मिल जायेगा , अनायास लाभ की सम्भावना है. प्रयास के परिणाम सार्थक रहेगे. पिछले समय किए कार्यों का प्रभाव अब दिखाई देगा. स्वास्थ्य ठीक रहेगा. व्यावसायिक प्रगति में उन्नति होगी. पत्नी पक्ष से चिन्ता हो स्कती है. दुश्मन काबू में रहेंगे. कार्यकुशलता बढ़ेगी. समय का सदुपयोग करें.

जून- इस माह मानसिक वैचारिक उत्साह बढा रहेगा. संबंधों में सुधार होगा. जातिगत सामाजिक-निजी प्रतिष्ठा रहेगी. स्वभाव में काफी संयम, सहनशीलता रखना होगा. संतान पक्ष के लिए अनुकूल. उनकी प्रगति शिक्षा विवाहादि कामकाज होंगे. पुराने पारिवारिक मतभेद सुधरेंगे. नौकरी के नये अवसर मिलेंगे कामकाज की तारीफ, वैवाहिक जीवन में भी सहयोग, सौहार्द्रता बनी रहेगी. मासान्त सेहत के लिये ठीक नही है.

जुलाई- माह के उत्तरार्ध में समय अनुकूल रहेगा. आर्थिक जवाबदारी, अनसोचे कर्ज अथवा व्यर्थ का लंबा निवेश से माह के पूर्वार्ध मे बचें . दुकान दारो के लिये अनुकूल समय है . दुकान दारी मे बृद्धि अशातीत लाभ ला सकती है. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी . मेहनत सफलता देगी. पीछे कार्य का फल अब इस माह मे मिलेगा. अगर पहले किसी के पास आपका धन रुका हुआ था वह वापस मिलने के आसार बनेगे. छोटे बच्चो का स्वास्थ्य खराब हो सकता है.

अगस्त- यह माह काफी अनुकूल है. अच्छे अच्छे मौके आयेंगे. उनका भरपूर फाइदा उठायें. व्यावहारिक सफलता मिलेगी. निवेश में सावधानी रखें अन्यथा नुकसान उठाना पड सकता है आर्थिक स्वतंत्रता बढ़ेगी. संभावनाओं के अनुरूप कामकाज होने से मन प्रसन्न होगा. विद्यार्थी वर्ग को अपेक्षित सफलता मिलेगी. प्रतियोगिता परीक्षाओं के अनुकूल परिणाम प्राप्त होंगे. शिक्षक वर्ग के लिये परीक्षा का समय है अधिकारी अप्रसन्न हो सकते हैं काम काज में लापर वाही नुकसान दायक हो सकती है.

सितम्बर- इस माह में परिणाम कुछ खास नही होंगे , कामकाज शिथिल रहेगा . उत्साह शिथिल रहेगा आलस्य न करें . व्यावहारिक पक्ष-मजबूत होगा, स्वयं की कार्यकुशलता पर सफलता निर्भर रहेगी आमदनी बढ़ेगी. तात्कालिक लाभ के अवसर आएँगे. स्वभाव में उदारता लायें. क्रोध पर संयम रखें. कानूनी पेच मे न फसें. आपको कोई कानूनी अडचन आ सकती है. पत्नी के स्वभाव मे चिड चिडा पन हो सकता है. अतः पत्नी का हर सहयोग करें.

अक्टूबर-इस मास आप प्रसन्नता अनुभव करेंगे. अपनी मनोस्थित पर ध्यान दें. व्यवसाय अच्छा चलेगा. रुका पैसा मिल जायेगा .अनायास लाभ के अवसर बन रहे हैं . घर मकान वाहनादि खरीदी के अवसर बनेंगे, संतान पक्ष की तरफ से चिन्ता होगी . किसान पक्ष के लिये समय ठीक नही है. बहुत मेहनत का फल बहुत कम करके मिलेगा. धीरज धारण करे. गणेश पूजा करें सब ठीक हो जायेगा.

नवम्बर- इस मास गोचर ग्रह का प्रभाव मध्यम फल लेकर आयेगा. सोच विचार, अनुभवों का लाभ मिलेगा. कामकाज की धारणा, योजना में प्रगति दिखेगी. आत्मविश्वास बढ़ेगा प्रतिस्पर्धा में सफलता मिलेगी. नौकरीपक्ष के लिये अनुकूल समय . रोजगार के नये अवस्र प्राप्त होगे. घर में कोई मांगलिक कार्य का अवसर बनेगा.प्रेम प्रसंग आदि के क्षेत्र में सफलता मिलेगी, पति पत्नी के मध्य एक दूसरे के सुख सहयोग प्राप्त होंगे.

दिसम्बर- इस माह ग्रह गोचर उत्तम बन रहा है १५ ता तक प्रेम संबध मे नये आयाम स्थापित होगे संपत्ति, नए व्यापार से जुड़ी शुभ घटनाएँ घटित हो सकती है नौकरी, राजनीति में अप्रत्याशित प्रगति. शेयर मार्केट से अच्छे लाभ की सम्भावना है परन्तु सोच समझ कर निवेश करें किसी आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह अवश्य ले.

Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms