HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

ह्रदय की नाकामी का कारण बन सकती हैं कैंसर की दवा

31 मई 2011

वाशिंगटन। कैंसर को ठीक करने के लिए उपयोग में लाई जा रही एक बेहद अच्छी दवा भी रक्तचाप (बीपी) बढ़ाकर पीड़ित के ह्रदय के नाकामी का कारण बन सकती है।

एक हालिया शोध के मुताबिक एक चुहिया पर किए गए शोध से पता चला है कि कैंसर के इलाज के लिए उपयोग में लाई जाने वाली हिस्टोन डिएक्टीलेस (एचडीएसी) प्रकार की दवा ने ह्दय की पेशीय कोशिकाओं की ऑटोफागी पर विपरीत असर डाला। इससे पेशीय कोशिकाओं पर काफी नुकसान पहुंचा।

ऑटोफागी उस प्राकृतिक प्रक्रिया का नाम है, जिसके अंतर्गत कोशिकाएं अपने ही प्रोटीन को खाकर बेचैनी या संक्रमण के समय में दिल को जरूरी तत्व देती रहती हैं।

शोध के दौरान वैज्ञानिकों ने चुहिया की ऑटोफागी की प्रक्रिया को तेज किया और फिर हाइपरट्रॉफी के माध्यम से उसके दिल की प्रक्रिया को नियंत्रित करना चाहा लेकिन इसका असर हुआ कि चुहिया के दिल ने काम करना बंद कर दिया।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms