HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

पीसीबी की समिति ने अफरीदी को दिया नोटिस

03 जून 2011

कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को पूर्व कप्तान शहिद अफरीदी के मामले की सुनवाई के लिए तीन सदस्यीय अनुशासन समिति का गठन किया है। अफरीदी ने हाल ही पीसीबी की आलोचना करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था।

पीसीबी के निदेशक (घरेलू क्रिकेट) सुल्तान राणा को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि शफीक अहमद और उस्मान वाहला को इस सदस्य नियुक्त किया गया है।

पीसीबी ने अफरीदी को आठ जून को अपने मुख्यालय में हाजिर होने को कहा है।

गुरुवार को पीसीबी की ओर से अफरीदी को भेजे गए पत्र पर टिप्पणी करते हुए पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारी सुभान अहमद ने कहा, "ऐसे खिलाड़ी के मामले में खुद को शामिल करना बड़ा ही दुखद है, जिसने पाक टीम की कप्तानी की हो। शाहिद अफरीदी का पाकिस्तान क्रिकेट को बहुत बड़ा योगदान है।"

उन्होंने कहा, "लोगों को समझना चाहिए कि यह पूरी तरह अनुशासनात्मक मामला है। हम अनुशासन बनाए रखने को लेकर अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए बाध्य हैं।"

गौरतलब है कि शाहिद अफरीदी ने कप्तानी से हटाए जाने और कोच वकार यूनुस से झगड़े के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है।


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms