6 जून 2011
नई दिल्ली। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) द्वारा सोमवार को जारी युगल विश्व वरीयता क्रम में 11 पायदान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
सानिया ने पिछले सप्ताह किसी ग्रैंड स्लैम के महिला युगल के फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था। ऐसा करने वाली सानिया एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं।
सानिया और उनकी रूसी जोड़ीदार एलीना वेसनीना की जोड़ी ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के महिला युगल वर्ग में फाइनल तक का सफर तय किया था। इसका सीधा असर उनकी रैंकिंग पर हुआ है। सानिया और वेसनीना युगल रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
फ्रेंच ओपन ग्रैंड स्लैम के एकल स्पर्धा के दूसरे दौर में हारने वाली सानिया ने 14 पायदान की छलांग लगाते हुए एकल रैंकिंग में 58वां स्थान हासिल किया है।
दूसरी ओर, भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सोमदेव देवबर्मन पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) द्वारा जारी एकल विश्व वरीयता क्रम में एक पायदान लुढ़कते हुए 67वें स्थान पर पहुंच गए हैं। फ्रेंच ओपन के पहले दौर में हारने वाले सोमदेव को इसका खमियाजा रैंकिंग में भुगतना पड़ा है।
पुरुष युगल टीम रैंकिंग में लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गई है जबकि युगल की व्यक्तिगत रैंकिंग में भूपति पांचवें स्थान पर काबिज हैं जबकि पेस को चार पायदान का नुकसान उठाना पड़ा है।
पेस सातवें से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेविस कप खिलाड़ी रोहन बोपन्ना को युगल व्यक्तिगत रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है। बोपन्ना 11वें से 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि युगल टीम रैंकिंग में बोपन्ना एक पायदान ऊपर चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बोपन्ना और उनके पाकिस्तानी जोड़ीदार एसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी फ्रेंच ओपन के पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी।