7 जून 2011
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी पर की जाने वाली अनुशासनात्मक कार्रवाई पर सिंध उच्च न्यायालय ने मंगलवार को रोक लगा दी। इसके साथ ही न्यायालय ने पीसीबी और खेल मंत्रालय को गुरुवार से पहले न्यायालय में हाजिर होने को कहा है।
अफरीदी के वकील सईद अली जफर ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, "हमने सिंध उच्च न्यायालय में पीसीबी की अनुशासनात्क समिति और दण्ड के खिलाफ एक याचिका दायर की।"
"न्यायालय ने सुनवाई समिति को निलम्बित कर दिया है। पीसीबी को उच्च न्यायालय का पालन करना होगा। उच्च न्यायालय ने पीसीबी और खेल मंत्रालय को गुरुवार को न्यायालय में बुलाया है।"
उल्लेखनीय है कि पीसीबी ने अफरीदी का केंद्रीय करार और उनके सभी अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) रद्द कर दिए हैं।