28 जून 2011
लंदन। पांचवीं वरीयता प्राप्त रूस की मारिया शारापोवा ने विम्बलडन-2011 के महिलाओं के एकल मुकाबलों के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी की सेबीन लिस्स्की से होगा।
शारापोवा ने मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल में स्लोवाकिया की डोमिनिका सिबुलकोवा को आसानी से 6-1, 6-1 से हराकर दिया।
इस मैच में शारापोवा ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी को अपने ऊपर हावी होने का कोई मौका नहीं दिया।
17 वर्ष की उम्र में वर्ष 2004 में विम्बलडन का खिताब अपने नाम कर चुकी शारापोवा ने चीन की शुआई पेंग को 6-4, 6-2 से हराकर क्वोर्टर फाइनल में जगह बनाई थी।