HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

विम्बलडन-2011 : मिक्सड डबल्स के सेमीफाइनल में भूपति

2 जुलाई 2011

लंदन। भारतीय खिलाड़ी महेश भूपति और रूस की एलेना वेसनीना की जोड़ी ने शुक्रवार को इजरायल की जोनाथन इर्लिच और शहर पीर की जोड़ी को 6-4,6-1 से हराकर विम्बलडन के मिश्रीत युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गए।

भूपति की जीत भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आया क्योंकि अन्य भारतीय खिलाड़ियों का अभियान समाप्त हो गया है। सानिया मिर्जा महिलाओं के युगल मुकाबले के सेमीफाइनल में और मिश्रित युगल के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार गईं। लिएंडर पेस भी मिश्रित युगल का मुकाबला क्वार्टरफाइनल में हार गए।

सानिया-वेसनीना की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी को शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में चेक गणराज्य की क्वेता पेश्च्के और स्लोवाकिया की कैटरीना श्रेबोतनिक की दूसरी वरीय जोड़ी ने 6-3, 6-1 से पराजित किया।

सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी मिश्रित युगल मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में आस्ट्रेलिया की पॉल हैन्ले और चीन की सू-वी सेह की जोड़ी से 6-1, 2-6, 2-6 से हार गई।

वहीं, सर्बिया के नोवाक जोकोविक शुक्रवार को फ्रांस के जो-विलफ्रीड सोंगा को 7-6 (4), 6-2, 6-7 (9), 6-3 से हराकर विम्बलडन के फाइनल में पहुंच गए। वह विम्बलडन के फाइनल में पहली बार पहुंचे हैं। उन्होंने सोंगा को तीन घंटे और सात मिनट तक चले मुकाबले में हराया।


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms