HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

डोमिनिका टेस्ट : पहले दिन बारिश बनी विलेन, वेस्टइंडीज के 3 विकेट गिरे

7 जुलाई 2011

रोसू (डोमिनिका)। विंडसर पार्क मैदान पर बुधवार से भारत के साथ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए हैं। लंच के बाद 3.1 ओवर का खेल हुआ ही था कि बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा।

खेल रोके जाने के समय डेरेन ब्रावो 22 रन बनाकर और शिवनारायण चंद्रपॉल 17 रन बनाकर नाबाद थे। ब्रावो ने 53 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से ये रन बनाए वहीं चंद्रपॉल ने 44 गेंदों का सामना किया और एक चौका जड़ा। चंद्रपॉल 133वां टेस्ट खेल रहे हैं। वह वेस्टइंडीज की ओर से सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

वेस्टइंडीज की टीम ने एक समय 35 रन के कुल योग पर अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद ब्रावो और चंद्रपॉल ने सम्भलकर बल्लेबाजी करने दी और लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। दोनों की बीच अब तक 40 रनों की साझेदारी हो चुकी है।

भारत की ओर प्रवीण कुमार ने एक और इशांत शर्मा ने दो विकेट लिए हैं। इशांत ने एड्रियन बाराथ (12) और किर्क एडबर्ड्स (6) को और प्रवीण ने केरन पावेल (3) को चलता किया। पावेल का विकेट 17 रन के कुल योग पर गिरा जबकि बाराथ 24 रन के कुल योग पर पवेलियन लौटे। एडवडर्स 35 रन के कुल योग पर आउट हुए।

भारत ने अभिमन्यु मिथुन की जगह मुनाफ पटेल को अंतिम-11 में शामिल किया है जबकि मेजबान टीम ने दो परिवर्तन किए हैं। रामनरेश सरवन की जगह किर्क एडवडर्स को टीम में जगह मिली है जबकि पॉवेल ने पहली बार टेस्ट कैप पहना। सिमंस को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

दोनों टीमों के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला का यह अंतिम मुकाबला है। भारतीय टीम अभी 1-0 से आगे चल रही है। ऐसे में भारतीय टीम इस मैच के माध्यम से जीत के साथ श्रृंखला का समापन चाहेगी।

तीसरा टेस्ट मैच कई लिहाज से रोचक है। सर्वप्रथम, चीन द्वारा निर्मित इस स्टेडियम में खेला जाने वाला यह पहला टेस्ट है, लिहाजा विकेट को लेकर कोई भी सही-सही आकलन नहीं कर सकता। विंडसर पार्क 106वां टेस्ट आयोजन स्थल बन गया है।

कैरेबियाई टीम ने किंग्सटन में खेले गए पहले मैच में मिली पराजय के बाद ब्रिजटाउन में जोरदार वापसी की थी और बारिश से बाधित मैच को अपने हाथ से निकलने से बचाया था।


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms