10 जुलाई 2011
फतेहपुर। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मालवा स्टेशन के समीप रविवार दोपहर कालका-हावड़ा एक्सप्रेस के 14 डिब्बों के पटरी से उतरने की वजह से कई यात्री घायल हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि 100 से ज्यादा लोग बोगियों में फंसे हुए हैं और उन्हें निकालने के प्रयास जारी हैं।
कालका जाने वाली रेलगाड़ी 105 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी। तभी मालवा स्टेशन के समीप पटरी से उसके डिब्बे उतर गए।
उत्तर मध्य रेलवे के सीनियर डेवलपमेंट ऑपरेशंस मैनेजर प्रदीप ओझा ने बताया, "बहुत से लोग अब तक पटरी से उतरे 14 डिब्बों में फंसे हुए हैं। यह रेलगाड़ी आज दोपहर करीब 12.20 बजे मालवा स्टेशन पहुंचने वाली थी।"
उन्होंने बतया, "बड़े पैमाने पर राहत कार्य जारी हैं और लोग फंसे हुए मुसाफिरों को बाहर निकालने के लिए एसी बोगियों को गैस वेल्डिंग मशीनों से काटने की कोशिश कर रहे हैं।"
सभी घायलों को फतेहपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।