14 जुलाई 2011
लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने कहा है कि इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में उनके साथी अपनी टेस्ट रैंकिंग बचाने पर नहीं बल्कि खेल पर ध्यान लगाएंगे।
वेबसाइट 'स्काई स्पोर्ट्स' से बातचीत के दौरान धौनी ने कहा, "हमारे लिए रैंकिंग महत्वपूर्ण नहीं है। हमारे लिए अच्छा क्रिकेट खेलना और इस खेल का लुत्फ उठाना सबसे अधिक जरूरी है। बढ़िया खेलने से रैंकिंग खुद-ब-खुद सुधर जाएगी।"
भारत को इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। इस श्रृंखला में 3-1 या फिर 2-0 की जीत इंग्लिश क्रिकेट टीम को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट टीमों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा देगी।
एंड्रयू स्ट्रॉस की टीम मौजूदा समय में टेस्ट टीमों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर है। भारत पहले स्थान पर है जबकि दक्षिण अफ्रीका का स्थान दूसरा है। आगामी श्रृंखला में अगर इंग्लिश टीम भारत को कम से कम दो मैचों के अंतर से हरा देती है तो वह दक्षिण अफ्रीका और भारत को लांघ जाएगी।
इस समीकरण ने इस श्रृंखला को और रोमांचक बना दिया है। वैसे भी इस श्रृंखला की शुरुआत 21 जुलाई को लॉर्ड्स में हो रही है और यह टेस्ट इतिहास का 2000वां मैच होगा। साथ ही साथ यह भारत और इंग्लैंड के बीच 100वां मुकाबला होगा।
धौनी ने कहा कि तमाम समीकरण बहुत रोचक हैं लेकिन इससे उन्हें या फिर उनके साथियों को कुछ फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उनका ध्यान सिर्फ और सिर्फ स्तरीय क्रिकेट पर है क्योंकि 1.2 अरब लोगों की अपेक्षा उनके साथ जुड़ी है।
बकौल धौनी, "हमारे लिए यह श्रृंखला बेहद अहम है क्योंकि हमसे 1.2 अरब लोग उम्मीदें पाले हुए हैं। हम इंग्लिश टीम को हल्के में नहीं ले रहे हैं। हम अपने खेल पर ध्यान देना चाहते हैं क्योंकि यही हमारी स्थिति को मजबूत या फिर कमजोर कर सकता है। इंग्लिश टीम बहुत प्रतिभाशाली है और उसे हराने के लिए हमें अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा।"