HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

लॉर्ड्स टेस्ट : भारत ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला

21 जुलाई 2011

लंदन। भारतीय क्रिकेट टीम ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर गुरुवार से इंग्लैंड टीम के साथ जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

सुबह हुई बारिश के कारण इस मुकाबले के शुरू होने में देरी हुई। पूर्व निर्धारित समय के अनुसार यह मैच ग्रीनविच समयानुसार सुबह 10 बजे शुरू होना था लेकिन अब यह मैच 50 मिनट की देरी से शुरू हुआ है। मौसम में नमी है, बादल छाए हैं। ऐसे में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को फायदा पहुंचने के आसार हैं।

यह भारत और इंग्लैंड के बीच 100वां और टेस्ट इतिहास का 2000वां मुकाबला है। यह श्रृंखला काफी रोचक होगी क्योंकि इसमें सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेस्ट टीम के तौर पर भारतीय टीम के सामने अपना ताज बचाने की चुनौती है जबकि घरेलू हालात में खेलते हुए इंग्लिश टीम भारत से यह ताज हासिल करने का भरपूर प्रयास करेगी।

यह मैच भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के लिए भी खास है क्योंकि वह लॉर्ड्स में अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का 100वां शतक पूरा कर सकते हैं। यही नहीं, यह मुकाबला भारत के भरोसेमंड बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के लिए भी खास है क्योंकि द्रविड़ ने 15 वर्ष पहले इसी मैदान पर अपने करियर की शुरुआत करते हुए 96 रनों की शानदार पारी खेली थी।

क्रिकेट का मक्का भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली नहीं रहा है। भारत ने लॉर्ड्स में अब तक कुल 15 मुकाबले खेले हैं। इनमें से 10 में उसे हार मिली है, जबकि एक में उसे जीत नसीब हुई है। यह जीत उसे 1986 की सर्दियों में कपिल देव के नेतृत्व में मिली थी।


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms