21 जुलाई 2011
कराची। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि उनकी इच्छा है कि सचिन तेंदुलकर लॉर्ड्स में अपना 100वां अंतर्राष्ट्रीय शतक पूरा करें।
सचिन भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार से शुरू हो रहे 100वें टेस्ट मैच में खेलेंगे। यह टेस्ट इतिहास का 2000वां मैच होगा। सचिन अब तक टेस्ट मैचों में 51 और एकदिवसीय मैचों में 48 शतक लगा चुके हैं। इस तरह उनके खाते में कुल 99 अंतर्राष्ट्रीय शतक दर्ज हैं।
समाचार पत्र 'डेली टाइम्स' ने अकरम के हवाले से लिखा है, "मैं सचिन की सफलता को लेकर काफी उत्साहित हूं। मैं दिल से चाहता हूं कि वह लॉर्ड्स में अपना 100वां शतक पूरा करें। यह एक शानदार अवसर है।"
अकरम ने कहा कि इस टेस्ट श्रृंखला में भारतीय टीम को अपने सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की कमी खलेगी। सहवाग कंधे की चोट के कारण शुरुआत के दो मैचों में नहीं खेल सकेंगे। वह तीसरे और चौथे मुकाबले में टीम के साथ होंगे।
अकरम ने कहा, "सहवाग किसी टीम पर जिस स्तर का दबाव डालते हैं, वह किसी अन्य खिलाड़ी के बस की बात नहीं। उनका तेजी से रन बनाना भारतीय टीम को कई बार जीत के करीब ले गया है। ड्रेसिंग रूम में उनकी मौजूदगी ही भारतीय खिलाड़ियों के लिए खुशी का विषय होती है।"