HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

तीसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे युवराज और हरभजन

3 अगस्त 2011

नार्थेम्पटनशायर। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर हरभजन सिंह और मध्यक्रम के बल्लेबाज युवराज सिंह 10 अगस्त से एजबेस्टन क्रिकेट मैदान पर इंग्लैंड के साथ होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। हरभजन की पेट की मांसपेशियों में खिंचाव है जबकि युवराज के बाएं हाथ की तर्जनी की हड्डी टूट गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। बयान में कहा गया है कि युवराज को अंगुली की चोट से उबरने में चार सप्ताह लगेंगे वहीं हरभजन को इस समस्या से निजात पाने में तीन सप्ताह लग जाएंगे।

ऐसे में उनके स्थान पर वेस्टइंडीज दौरे में टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली और प्रज्ञान ओझा को स्थानापन्न के तौर पर टीम में शामिल किया गया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली और बाएं हाथ के स्पिनर ओझा को जल्द से जल्द इंग्लैंड पहुंचना है।

हरभजन की अनुपस्थिति एक लिहाज से भारत के लिए झटका है। भले ही वह अब तक खेले गए दो टेस्ट मैचों में अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं कर सके हैं लेकिन एक मैच जिताऊ गेंदबाज के चोटिल होने से टीम को खालीपन से जूझना होगा।

हरभजन की गैरमौजूदगी में ओझा के अलावा लेग स्पिनर अमित मिश्रा को तीसरे टेस्ट में खेलने का मौका मिल सकता है। ऐसा हालांकि तभी होगा, जब भारत चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला नहीं करेगा। जहीर खान के फिट होने की स्थिति में भारत के चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने की उम्मीद है।

दूसरी ओर, युवराज ने अपनी चोटिल अंगुली को बुधवार को लंदन में विशेषज्ञ को दिखाया। इसी के बाद उनकी अंगुली के टूटे होने की पुष्टि हुई।

युवराज को ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान इंग्लिश गेंदबाज टिम ब्रेस्नन की एक ऊंची उठती गेंद पर चोट लगी थी। वह कुछ वक्त तक बल्लेबाजी नहीं कर सके थे।

एक तरफ जहां हरभजन और युवराज तीसरे टेस्ट मैच से पहले चोटिल हो गए हैं वहीं सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग टीम के साथ जुड़ने के लिए इंग्लैंड पहुंच रहे हैं। सहवाग की मौजूदगी के बाद भारत को अच्छी शुरुआत की उम्मीद बंधी है।

सहवाग कंधे की चोट के कारण वेस्टइंडीज दौरे के साथ-साथ इंग्लैंड के साथ जारी चार मैचों की श्रृंखला के शुरुआती दो मैचोंे में नहीं खेल सके थे। सहवाग ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के चौथे संस्करण के बाद अपने कंधे का ऑपरेशन कराया था।

सहवाग की गैरमौजूदगी में गौतम गम्भीर ने अभिनव मुकुंद के साथ लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट में पारी की शुरुआत की थी लेकिन यह जोड़ी सफल नहीं रही थी। गम्भीर लॉर्ड्स टेस्ट में ही चोटिल हो गए थे और इस कारण वह नॉटिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल सके थे।

गम्भीर की गैरमौजूदगी और किसी विशेषज्ञ ओपनर की कमी के कारण राहुल द्रविड़ ने मुकुंद के साथ दूसरे टेस्ट में पारी की शुरुआत की थी। पहली पारी में वह शतक लगाने में सफल रहे थे लेकिन दूसरी पारी में सस्ते में आउट हुए थे। मुकुंद ने दोनों पारियों में निराश किया।

 


 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms