23 अगस्त 2011
नयी दिल्ली। सलीना अली खान कौन है। खुद को अभिनेत्री बताने वाली सलीना खान ने क्या बॉलीवुड की किसी फिल्म में काम किया है? ये सवाल अब पूछा जा रहा है। वजह यह कि सलीना अली खान ने ऐलान किया है कि अगर अन्ना हजारे की मांग नहीं मानी गई यानी जनलोकपाल बिल पास नहीं किया गया तो वह कपड़े उतार कर सड़क पर नाचेंगी।
जी हां, हैरान मत होइए। सलीना का दावा यही है। सलीना ने कहा है कि अन्ना हजारे की मांग को नहीं माना गया तो वे न्यूड होकर नाचेंगी। जाहिर है, पब्लिसिटी बटोरु इस आइडिया को लेकर एक झटके में सलीना चर्चा में आ गई हैं। सभी जानना चाह रहे हैं कि ये कौन सी नयी ड्रामा क्वीन है। सलीना के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। उनका फेसबुक,आईबीबो और माइस्पेस जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर प्रोफाइल है, लेकिन उनसे ज्यादा जानकारी हासिल नहीं होती। सलीना से बात करने वाले एक पत्रकार के मुताबिक सलीना ने दिल्ली में कुछ दिन मॉडलिंग की है। वे कुछ छोटी कंपनियों के प्रिंट विज्ञापन कर चुकी हैं। फिल्मों में उन्होंने कोई काम नहीं किया है।
रामलीला मैदान में अन्ना हजारे व उनकी टीम और हजारों समर्थकों के साथ धरने पर बैठी सलीना ने एक अखबार से बातचीत में कहा है कि वो खुद भी भ्रष्टाचार का शिकार हुई है और इसलिए भ्रष्टाचार पर लगाम कसने के लिए अन्ना के आंदोलन का समर्थन कर रही है। हालांकि, सलीना का कहना है कि यह कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं है। उनके मुताबिक "मैंने पुलिस में फोन पर एक महिला मॉडल द्वारा धमकी देने और एक आपत्तिजनक विडियो जारी करने के बारे में एक शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन पुलिस वालों ने कार्रवाई करने के लिए पैसे मांगे और पैसे नहीं देने पर मेरी शिकायत नहीं सुनी।" सलीना को इस बात से खासा कष्ट हुआ, लिहाजा भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए चले आंदोलन में वह भी शिरकत कर रही हैं। लेकिन, शिरकत का यह अंदाज कौन सा है?