इस समारोह के दौरान डॉक्टरेट की उपाधि ग्रहण करने से पहले धोनी की लोगों ने काफी तारीफ भी की। धोनी ने अपने करियर के दौरान कई उपलब्धियां हासिल कीं। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप जीता, टीम ने 2007-08 में कॉमनवेल्थ वनडे सीरीज जीती और अप्रैल 2011 में आईसीसी वर्ल्ड कप विजेता भी बनी।
लेकिन इंग्लैंड का ताज़ा दौरा भारतीय टीम के लिए काफी शर्मनाक रहा है। इग्लैड के खिलाफ चार टेस्ट मैंचों की श्रृंखला में भारत ने चारों मैंच गवाएं हैं। इनमें तो ओवल में खेले गये आखिर टेस्म मैंच में तो भारत को पारी की हार मिली। लगातार हार ने भारत से दुनिया की नंबर वन टीम होने का तमगा भी छीन गया। ऐसे समय में संभव है कि धोनी को दी गयी ये उपाधि उनके मनोबल को और ऊंचा करे।