26 सितम्बर 2011
मास्को। लीबिया की राजधानी त्रिपोली के निकट अबु सलीम जेल के पास एक सामूहिक कब्र से 1,270 लोगों के शव बरामद किए गए हैं। सम्भवत: ये शव उन लोगों के हैं जिन्हें मुअम्मार गद्दाफी की सेनाओं ने मार डाला था।
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक स्थानीय मीडिया की रपटों में ऐसी जानकारी दी गई है।
एक चिकित्साधिकारी उस्मान अब्दुल जलील ने कहा, "हमें 1,270 से अधिक शव मिले हैं और परिजनों के साथ शवों के डीएनए का मिलान कराया जा रहा है ताकि उनकी पहचान की जा सके।"
एक मानवाधिकार संगठन के मुताबिक वर्ष 1996 में 28 जून को अबु सलीम जेल में नरसंहार प्रारम्भ हुआ था। कैदियों के हिरासत में रखे जाने और परिजनों से मिलने पर प्रतिबंध के चलते वे नाखुश थे और इसी की वजह से उन्होंने विद्रोह कर दिया लेकिन गद्दाफी के सैनिकों द्वारा इसको बड़ी निर्दयतापूर्वक दबा दिया गया। इस नरसंहार में लगभग 2,000 कैदी मारे गए थे।
उल्लेखनीय है कि लीबिया के नेता गद्दाफी के खिलाफ फरवरी माह में विरोध प्रदर्शन की शुरुआत हुई थी। बाद में 19 मार्च को नाटो सेनाओं ने लीबियाई नागरिकों की सुरक्षा के लिए गद्दाफी के खिलाफ सैन्य अभियान की शुरुआत की थी।