5 दिसम्बर 2011
नई दिल्ली| देश के सात राज्यों में पिछले तीन साल के दौरान और इस साल अब तक एचआईवी संक्रमित 61 छात्रों को स्कूल से निकाला गया। केंद्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री डी. पुरन्देश्वरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया, "राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन के सूचना के अनुसार, एचआईवी संक्रमित 61 बच्चों को स्कूलों से निकाला गया।"
मंत्री ने बताया कि ये मामले आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, केरल, गुजरात, पश्चिम बंगाल तथा महाराष्ट्र में सामने आए। सर्वाधिक 27 मामले आंध्र प्रदेश के हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल और फिर हरियाणा का स्थान आता है, जहां से क्रमश: 13 और नौ बच्चों को एचआईवी संक्रमित होने के कारण स्कूल से निकाल दिया गया।