12 दिसम्बर 2011
नई दिल्ली| देश में मौजूदा वर्ष में अब तक एक ही पोलियो का मामला सामने आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि सरकार को उम्मीद है जल्द ही इस बीमारी को जड़ से मिटा दिया जाएगा। उन्होंने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी देते हुए कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल पोलियो के मामलों में 98 प्रतिशत तक कमी आई है। 2010 के 42 मामलों की तुलना में केवल एक ही मामला सामने आया है।
उन्होंने कहा, "सरकार पोलियो वायरस के संक्रमण को रोकने और पोलियो को देश से जड़ से मिटाने के लिए निर्धारित और ठोस प्रयास कर रही है।"
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों से मिलकर पोलियो के लिए बने भारतीय विशेषज्ञ सलाहकार समूह (आईइएजी) ने पोलियो उन्मूलन की दिशा में जबरदस्त प्रगति का उल्लेख किया है।