HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

नक्सलियों ने जेसीबी मशीन से स्कूल की इमारत गिराई

13 दिसंबर 2011

गया, बिहार में गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र में संदिग्ध नक्सलियों ने सोमवार रात जेसीबी मशीन की मदद से एक सरकारी स्कूल की इमारत को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार रात संदिग्ध नक्सली जेसीबी मशीन की मदद से झांझा पंचायत के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूल की इमारत को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए। इमारत का निर्माण साल 2010 में किया गया था और वर्तमान में यहां कक्षाएं भी चल रही थी।

बाराचट्टी के थाना प्रभारी सत्येन्द्र मिश्रा ने बताया, "नक्सलियों को आशंका होगी कि पुलिस नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई में इस भवन का इस्तेमाल करेगी, जिसकी वजह से उन्होंने स्कूल के भवन को ध्वस्त कर दिया।"

उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बिहार में नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे मजदूरों को भी अगवा कर लिया था।


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms