24 मार्च 2012
नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में सात प्रतिशत की वृद्धि कर दी। मूल वेतन पर मिल रहे 58 फीसदी महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया है। इससे केंद्र सरकार के 40 लाख से अधिक कर्मचारी लाभान्वित होंगे। नया महंगाई भत्ता जनवरी 2012 से लागू होगा। महंगाई भत्ते में सात फीसदी वृद्धि का लाभ केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों को भी मिलेगा।
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया। निर्णय के मुताबिक महंगाई भत्ते में हुई इस वृद्धि से सरकार के राजस्व पर प्रतिवर्ष 7474. 53 करोड़ रुपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
बैठक के बाद जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि छठे केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं के आधार पर महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई है।