5 अप्रैल 2012
मास्को | फुटबाल की सर्वोच्च संस्था-फीफा ने वर्ष 2018 में आयोजित होने वाले फुटबाल विश्व कप के लिए मेजबान रूस को 69.9 करोड़ डॉलर के बजट की अनुमति दी है। वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किए गए विश्व कप में भी इतने ही बजट की स्वीकृति दी गई थी।
रूस के खेल मंत्री विताली मुत्को ने कहा, "फीफा ने 69.9 करोड़ डॉलर की स्वीकृति दे दी है जिनमें परिवहन, मीडिया और स्टेडियम की साज-सज्जा से सम्बंधित खर्चे शामिल हैं।"
"इसमें स्टेडियम के निर्माण और बुनियादी ढांचे को तैयार करने सम्बंधी बजट आवंटित नहीं किया गया है।"
मुत्को के मुताबिक, "बजट में इस वर्ष से लेकर टूर्नामेंट के खत्म होने तक सभी खर्चे शामिल हैं।"