5 अप्रैल 2012
गुवाहाटी | मेघालय के पूर्वी गारो जिले में असम-मेघायल सीमा पर गुरुवार तड़के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में राष्ट्रीय मुक्ति सेना (जीएनएलए) के चार उग्रवादी मारे गए। दो उग्रवादियों की पहचान रिंग्रांग उर्फ डैनी मोमिन और राकबन उर्फ फिलिपोल शिरा के रूप में की गई है, जबकि दो अन्य की पहचान नहीं हो पाई है।
एक अधिकारी ने बताया, "हमें गोपनीय सूचना मिली थी कि जीएनएल के 15 उग्रवादी मेंदीपठार पुलिस चौकी से 22 किलोमीटर दूर मोंगफांगरो गांव में छिपे हुए हैं। इसी के आधार पर हमने बुधवार रात को कार्रवाई शुरू की।"
उनके अनुसार, उग्रवादियों ने पहले गोली चलाई, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में चार उग्रवादी मारे गए, जबकि अन्य भागने में सफल रहे। मारे गए उग्रवादियों के पास से एक एके-47 रायफल बरामद हुआ है। जीएनएलए के अन्य उग्रवादियों की तलाश के लिए अभियान जारी हैं।