5 अप्रैल, 2012
बेंगलुरू । शानदार लय में चल रहे भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सत्र की अपेक्षा वह इस साल अत्यधिक राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि वह प्रदर्शन को लेकर दबाव में नहीं हैं।
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के लिए खेलने वाले कोहली ने कहा, "आईपीएल को लेकर मैं उत्साहित हूं लेकिन इस बार मैं अत्यधिक राहत महसूस कर रहा हूं क्योंकि पिछले सत्र में मुझे खुद को साबित करना था।"
उन्होंने कहा, "हर सत्र के साथ आईपीएल में मैचों की संख्या भी बढ़ रही है। इसलिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करना चुनौतीपूर्ण होगा। इस बार हमें 16 लीग मैच खेलने हैं। यह सबके लिए चुनौती होगा। मैं प्रत्येक मैच के हिसाब से रणनीति बना रहा हूं।"
सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न दिए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "वह भारत रत्न के हकदार हैं। उन्होंने जो किया है वह अतुलनीय है। मैं समझता हूं कि कोई देश के लिए 22 सालों तक खेल भी पाएगा और शतकों का शतक लगाने की सोचेगा भी। यह असम्भव है।"