HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

आईपीएल-5 : डेयरडेविल्स ने दर्ज की पहली जीत


6 अप्रैल 2012

कोलकाता |  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के तहत कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आठ विकेट से पराजित कर दिया। डेयरडेविल्स की जीत के हीरो रहे इरफान पठान ने 20 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 42 रन बनाए। पठान को शानदार पारी के लिए मैन आफ द मैच चुना गया। दिल्ली की ओर से एरॉन फिंच ने 30, वीरेंद्र सहवाग ने 20 रनों का योगदान दिया। इरफान पठान 42 और ग्लेन मैक्सवेल तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

नाइट राइडर्स की ओर से जैक्स कालिस और रजत भाटिया को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने निर्धारित 12 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 97 रन बनाए।

नाइट राइडर्स की ओर से मैक्कलम ने 9, जैक्स कालिस ने 4, गौतम गंभीर ने 16, देवव्रत दास ने 18, लक्ष्मीरतन शुक्ला ने 26, ब्रेट ली ने 9 और रजत भाटिया ने 7 रन बनाए। मनोज तिवारी और यूसुफ पठान खाता नहीं खोल पाए।

लक्ष्मीरतन शुक्ला ने 17 गेंदों में एक चौका और दो छक्के लगाए जबकि देवव्रत दास ने नौ गेंदों में दो छक्के लगाए।

दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से मोर्नी मोर्कल ने तीन, वान डेर मर्वे और उमेश यादव ने दो-दो विकेट हासिल लिए।

बारिश की वजह से मैच अपने निर्धारित समय पर शुरू नहीं हो सका। कोलकाता में हुई भारी बारिश के चलते मैदान पूरी तरह गीला हो गया था लेकिन कुछ घंटों के बाद बारिश थमने पर मैदान के कर्मचारियों ने कड़ी मेहनत कर मैदान को खेलने लायक बनाया। इसके बाद मुकाबला 12-12 ओवरों तक सीमित कर दिया गया।

मैदान पर बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। नाइट राइडर्स के सहमालिक शहरूख खान अपनी टीम की हौसलाआफजाई के लिए स्टेडियम में मौजूद रहे।

डेयरडेविल्स की कप्तानी वीरेंद्र सहवाग के हाथों में थी तो नाइट राइडर्स की कप्तानी गौतम गम्भीर के जिम्मे। दोनों टीमों का आईपीएल के इस संस्करण का पहला मुकाबला था।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms