पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता मोआज्जम अहमद खान ने बताया कि सरकार ने पूर्व विदेश सचिव बशीर को भारत में अपना उच्चायुक्त नियुक्त किया है।
समाचार एजेंसी एपीपी ने खबर दी है कि बशीर, भारत में पाकिस्तान के वर्तमान उच्चायुक्त शाहिद मलिक का स्थान लेंगे। बशीर अप्रैल 2008 से मार्च 2012 तक पाकिस्तान के विदेश सचिव पद पर तैनात रहे।