रांची, 9 मई । झारखण्ड के मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा अपनी पत्नी के साथ बुधवार को उस समय बाल-बाल बच गए, जब उनका हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया और यहां हवाई अड्डे पर एक किनारे उतर गया। सरायकेला खरसावा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे मुंडा और उनकी पत्नी मीरा को इस दुर्घटना में मामूली चोटें आई हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
मुख्यमंत्री के दाहिने हाथ की हड्डी टूट गई है, तथा सीने व गर्दन में भी चोटें आई हैं।
अपोलो अस्पताल के प्रवक्ता जावेद अख्तर ने आईएएनएस को बताया, "मुंडा और उनकी पत्नी मीरा मुंडा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।"
अस्पताल के एक चिकित्सक पी.डी. सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, "वह खतरे से बाहर हैं। उनके सीने, गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं।"
एक अधिकारी ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी के बाद दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर अपराह्न् 12.25 बजे जमीन पर उतर आया। हेलीकॉप्टर ने रांची से सुबह 11.45 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन वह सरायकेला खरसावा जिले के कुचई में उतर नहीं पाया और वापस लौट आया।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि हेलीकॉप्टर हवा में लगभग 25 मीटर की ऊंचाई से जमीन पर उतरा।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। इस घटना के कारण रांची हवाई अड्डे पर सेवाएं बाधित हुई हैं, जो शाम तक ही बहाल हो पाएंगी।