16 मई 2012
भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को खेल तमाशा करार देते हुए मुम्बई इंडियंस टीम के सदस्य महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इस ट्वेंटी-20 लीग से दूर रहने की सलाह दी है। चौहान ने बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए सचिन को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई देते हुए कहा है कि वह महान खिलाड़ी हैं और उन्हें आईपीएल में नहीं खेलना चाहिए।
मुख्यमंत्री के मुताबिक आईपीएल पैसे वालों का तमाशा बन गया है और यह गंदा खेल हो गया है। इस आयोजन में काला धन लगाया जा रहा है।
उन्होनें आगे कहा कि सचिन जैसे महान खिलाड़ी इस आयेाजन में खेलते हैं जो ठीक नहीं है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आईपीएल के आयोजन की सम्पूर्णता पर भी विचार किया जाना चाहिए।