18 मई 2012
नई दिल्ली । फिरोजशाह कोटला मैदान पर गुरुवार को दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के साथ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में धीमी गति से ओवर फेंके जाने के कारण रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया गया है। रॉयल चैलेंजर्स ने यह मैच 21 रनों से जीता था। चूंकी यह रॉयल चैलेंजर्स टीम इस सत्र में आईपीएल की आचार संहिता के तहत पहली बार दोषी पाई गई है, लिहाजा उसके कप्तान पर न्यूनतम 20,000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया।
मैच की समाप्ति तक रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंके थे।