2 जून 2012
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लोगों को भीषण गर्मी और लू के थपेड़ों से फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में मौसम में बदलाव की सम्भावना नहीं है। उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि शुष्क मौसम पूरे राज्य में सक्रिय है इसलिए अभी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान लगभग 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो समान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक था। राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 44 डिग्री के आसपास रहने की सम्भावना है।
शुक्रवार को लखनऊ व इलाहाबाद का अधिकतम तापमान लगभग 47 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 43.4 डिग्री सेल्सियस तथा वाराणसी का तापमान 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक शनिवाार को मौसम साफ रहेगा लेकिन लू के थपेडों से लोगों को अभी राहत नहीं मिलेगी।