HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

अप्रत्यक्ष कर वसूली का लक्ष्य होगा पूरा : मुखर्जी

4 जून 2012

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने सोमवार को कहा कि सरकार को 2012-13 में 4,99,694 करोड़ रुपये के अप्रत्यक्ष कर वसूली का लक्ष्य पूरा हो जाने की उम्मीद है। मुखर्जी ने सीमा शुल्क, केंद्रीय उत्पाद शुल्क और सेवा कर के मुख्य आयुक्तों और महानिदेशकों के सालाना सम्मेलन में कहा, "मुझे विश्वास है कि विभाग न सिर्फ लक्ष्य हासिल करने, बल्कि इससे आगे बढ़ जाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा।"

मुखर्जी ने कहा, "20112-13 के लिए लक्ष्य 4,99,694 करोड़ रुपये रखा गया है, जो पिछले साल की बनिस्पत 27 फीसदी अधिक है।"

विकास दर कम रहने और जून 2011 में पेट्रोलियम उत्पादों पर शुल्क घटाने के बाद भी अप्रत्यक्ष कर के रूप में 3,92,781 करोड़ रुपये (उपकर को छोड़कर) की वसूली हुई, जो 2011-12 के लिए 3,94,000 करोड़ रुपये के संशोधित अनुमान से थोड़ा ही कम है।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms