HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

राष्ट्रीय हित तय करेंगे अमेरिका-पाक के रिश्ते : गिलानी

5 जून 2012

इस्लामाबाद । पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने कहा है कि उनके देश और अमेरिका के रिश्ते बहुमु़खी और महत्वपूर्ण हैं, लेकिन देश के राष्ट्रीय हित दोनों देशों के बीच के रिश्ते निर्धारित करेंगे। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान (एपीपी) के अनुसार, गिलानी ने कहा कि उनके देश ने भारत, ईरान और अफगानिस्तान जैसे अपने पड़ोसियों के साथ सम्बंध सुधारे हैं। उन्होंने कहा कि उनका देश अपने पड़ोस को शांतिपूर्ण, स्थिर और समृद्ध बनाने पर विशेष ध्यान दे रहा है।

गिलानी, बलूचिस्तान में क्वेटा शहर के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज में बोल रहे थे। वहां उन्होंने यह भी कहा कि एक सम्पन्न, समृद्ध, पारदर्शी और शांतिपूर्ण अफगानिस्तान, पाकिस्तान के हित में है।

गिलानी ने कहा, "हम अमेरिका के साथ अपने राष्ट्रीय हितों पर आधारित एक खुले, पारदर्शी और आपस में लाभकारी रिश्ते की कोशिश कर रहे हैं।"

गिलानी ने कहा, "हमने अफगानिस्तान, भारत और ईरान सहित अपने सभी पड़ोसियों के साथ सम्बंध सुधारे हैं। हम अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता के लिए अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।"


 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms