11 जून 2012
नई दिल्ली। वी.एस. सम्पत ने सोमवार को देश के नए मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) का पदभार सम्भाल लिया और उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव की तारीखें जल्द ही घोषित कर दी जाएंगी।
सम्पत, अप्रैल 2009 में निर्वाचन आयुक्त के रूप में भारतीय निर्वाचन आयोग से जुड़े थे। उन्होंने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के रूप में एस.वाई. कुरैशी का स्थान लिया है।
सम्पत ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि वह चुनाव सुधारों के लिए काम करेंगे, ताकि चुनावों में धनबल और आपराधिकरण पर रोक लगाई जा सके।
राष्ट्रपति चुनाव के बारे में सम्पत ने कहा, "तैयारी जोरशोर से चल रही है और चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।"
1973 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी सम्पत आंध्र प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं।