12 जून 2012
हैदराबाद। आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नेल्लोर लोकसभा सीट व 18 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में उप-चुनाव मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई।
सुबह आठ बजे मतदान शुरू होने के काफी पहले से ही मतदाता निर्वाचन केंद्रों पर कतार लगाकर खड़े थे। 12 जिलों के इन विधानसभा क्षेत्रों में 5,413 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान की प्रक्रिया शाम पांच बजे तक जारी रहेगी।
निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्था की है। इन चुनावों को 2014 के चुनावों से पहले का सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा है।
केंद्रीय सशस्त्र रिजर्व पुलिस के जवानों सहित करीब 50,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। इतनी ही संख्या में निर्वाचन कर्मियों की नियुक्ति की गई है।
चुनाव में करीब 46 लाख मतदाता 255 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे। इनमें से 13 उम्मीदवार नेल्लोर की लोकसभा सीट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
वोटों की गिनती शुक्रवार को होगी।
ज्यादातर निर्वाचन क्षेत्रों में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी, मुख्य विपक्षी दल तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) व वाईएसआआर कांग्रेस पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।