15 जून 2012
लंदन। इंग्लैंड के स्टार फुटबाल खिलाड़ी डेविड बेकहम का कहना है कि उन्हें अपनी पत्नी विक्टोरिया के बेहतरीन फैशन डिजाइनर बनने पर गर्व है। डेविड और विक्टोरिया के चार बच्चे हैं जिनमें ब्रूकलीन (13), रोमियो (9), क्रूज (7) और हार्पर (11 महीने) शामिल हैं।
वेबसाइट 'कांटेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम' ने 37 वर्षीय डेविड के हवाले से लिखा है, "मुझे बहुत गर्व है। जब आप लोगों को गलत साबित करते हैं, यह वास्तव में संतोषजनक होता है। मुझे लगता है कि उन्होंने ऐसा ही किया है।"
उनका कहना है कि स्पाइस गर्ल की पॉप स्टार से प्रतिष्ठित डिजाइनर अच्छा कदम है। विक्टोरिया ने अविश्वसनीय काम अच्छी तरह किया है।