रूसी फुटबाल संघ की वेबसाइट के मुताबिक पावल्यूचेंको ने कहा, "आने वाला मुकाबला चेक गणराज्य और पोलैंड से भी कड़ा होने वाला है।"
"ग्रीस के खिलाफ मुकाबला क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए होगा। उन्हें भी जीत की जरूरत है और हमें भी। यहां तक की क्वार्टर फाइनल में कौन सी टीम पहुंचेगी इसकी भी शुरुआत शनिवार से हो जाएगी।"
उल्लेखनीय है कि ग्रुप-'ए' में रूस ने चेक गणराज्य को 4-1 से हराया था जबकि पोलैंड से उसने 1-1 से ड्रॉ खेला था। रूस की टीम चार अंक लेकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर है।