15 जून 2012
हाले (जर्मनी)। विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर एटीपी गेरी वेबर ओपन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट के दूसरी वरीयता प्राप्त फेडरर ने स्थानीय खिलाड़ी फ्लोरियन मायेर को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।
हाल में वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविक के हाथों हारने के बाद फेडरर का यह पहला मुकाबला था। क्वार्टर फाइनल में फेडरर का सामना कनाडा के माइलोस राओनिक से होगा।