25 जून 2012
जेरूसलम। भारत व इजरायल ने पर्यटन क्षेत्र में द्विपक्षीय सम्बंधों को मजबूत बनाने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किए है। समझौते के तहत इजरायल मुम्बई में अपना एक पर्यटन कार्यालय खोलेगा और भारत को जाने वाले ई1 ए1 उड़ानों में वृद्धि करेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक रविवार को भारतीय व इजरायली पर्यटन मंत्रियों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए।
इजरायली पर्यटन मंत्री स्टेस मिसेजनिकोव व उनके भारतीय समकक्ष सुबोध कांत सहाय ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि अगले तीन वर्षों में इजरायल में व इजरायल से पर्यटन आधा बढ़ाने के मकसद से यह समझौता किया गया है।
इजरायल में हर साल 40,000 से ज्यादा भारतीय पर्यटक पहुंचते हैं और इतनी ही संख्या में इजरायली पर्यटक भारत जाते हैं। दोनों मंत्रियों ने कहा कि उन्हें लगता है कि दोनों देशों के बीच पर्यटन बाजार के विस्तार की काफी सम्भावनाएं हैं।
पर्यटकों की संख्या दोगुनी करने के लिए इजरायल मुम्बई में अपना एक नया पर्यटन कार्यालय खोलेगा और 200,000 नए होटल कमरे बनाएगा। इसके साथ ई1 ए1 उड़ानों की संख्या बढ़ाकर इसे सप्ताह में तीन की जगह प्रतिदिन एक कर दिया जाएगा।