25 जून 2012
नई दिल्ली। इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य और मुम्बई हमले के संदिग्ध अबु हमजा की गिरफ्तारी पर विदेश मंत्री एस. एम. कृष्णा ने दिल्ली पुलिस की सराहना की है। कृष्णा ने कहा कि जांच के बाद मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि हमजा को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआई) से गत सप्ताह गिरफ्तार किया गया था।
कृष्णा ने कहा, "दिल्ली पुलिस शानदार काम कर रही है। पहले उन्हें अपनी जांच पूरी करने दीजिए। इसके बाद वे सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगे। उसके अनुरूप हम कार्रवाई करेंगे।"
हमजा उर्फ सैयद जबीउद्दीन को 26/11 के मुम्बई हमलों को अंजाम देने में प्रमुख किरदार निभाने वालों में था। पुलिस के मुताबिक वह हमले के दौरान आतंकवादियों को फोन के जरिए जरूरी सूचनाएं उपलब्ध करा रहा था।
हमजा को 21 जून को यहां एक अदालत में पेश किया था, जहां उसे 15 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। मुम्बई हमले में कुल 166 लोगों की जान गई थी।