26 जून 2012
नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्री वीरभद्र सिंह ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। शिमला की एक अदालत ने वीरभद्र व उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप तय किए हैं, जिसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया। यहां प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आधिकारिक आवास पर उनसे मुलाकात करने के बाद वीरभद्र ने कहा, "मैंने प्रधानमंत्री को अपना इस्तीफा दे दिया है।"