HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

एनआरआई के भेजे धन पर सेवा कर न लगे : थरूर

27 जून 2012

तिरूवनंतपुरम।  लोकसभा सदस्य शशि थरूर ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से अनुरोध किया है कि अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) द्वारा भेजे जाने वाले धन (रेमिटेंस) पर सेवा कर स्थगित किया जाए। तिरूवनंतपुरम के सांसद थरूर ने प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में लिखा कि एक जुलाई से एनआरआई के रेमिटेंस पर 12.36 फीसदी सेवा कर लगाने के फैसले का राज्य भर में तेज विरोध हुआ है।

थरूर ने कहा कि फैसले पर अभी रोक लगायी जाए और इससे होने वाले असर की विस्तृत जांच की जाए।

थरूर ने कहा कि इस संकुचित सोच वाले फैसले से कानून का पालन करने वाले लोग अनपेक्षित उपाय अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।

सेंटर फॉर डेवलपमेंट स्ट्डीज के मुताबिक 2011 में केरल में कुल 49,695 करोड़ रुपये रेमिटेंस आने का अनुमान है।


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms