30 जून 2012
नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने यात्रियों को तत्काल टिकट उपलब्ध कराए जाने की सुविधा में और सुधार करने का फैसला किया है। इसके अंतर्गत 10 जुलाई से तत्काल टिकटों की बुकिंग अब सुबह आठ बजे की बजाय यात्रा प्रारंभ किए जाने से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
आईआरसीटीसी और आरटीएसए व आरटीए ऐजेंटों के अलावा किसी भी अधिकृत एजेंट को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तत्काल टिकटों की बुकिंग की अनुमति नहीं दी जाएगी। आम टिकटों की बुकिंग के मामले में सुबह आठ बजे से 10 बजे तक इन एजेंटों के लिए बुकिंग के प्रथम दिन लगाई गई मौजूदा रोक जारी रहेगी।