30 जून 2012
मुम्बई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अनुशासनात्मक समिति ने तेज गेंदबाज टी.पी.सुधींद्र को स्पॉट फिक्सिंग का दोषी करार देते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है। अनुशासनात्मक समिति ने शलफ श्रीवास्तव पर पांच वर्ष का जबकि मोहनिश मिश्रा, अमित यादव और अभिनव बाली पर एक-एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया है।
उल्लेखनीय है कि इन खिलाड़ियों को एक टेलीविजन चैनल की ओर से कराए गए स्टिंग ऑपरेशन में धन लेकर जानबूझकर नॉ बॉल फेंकने की बात करते हुए दिखाया गया था।