3 जुलाई 2012
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में प्रचंड गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है लेकिन सोमवार को चली पुरवा हवाओं की वजह से बारिश की उम्मीद बढ़ गयी
है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सूबे के कुछ इलाकों में बारिश होने की सम्भावना है। उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने
बताया कि फिलहाल अगले 24 घंटों के दौरान आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने
का अनुमान है।
सोमवार को अधिकतम तापमान 41.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
गुप्ता ने बताया कि मानसून तो आ गया था लेकिन पश्चिमी हवाओं ने उसे पूरब की ओर धकेल दिया था, जिससे पूरब के राज्यों में बारिश हो रही है लेकिन
अब थोड़े इंतजार के बाद राज्य के लोगों को भी बारिश होने से गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को राजधानी लखनऊ के अलावा वाराणसी का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, कानपुर 41.2
डिग्री सेल्सियस, आगरा का 42 डिग्री सेल्सियस और इलाहाबाद का अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।