26 जुलाई 2012
मुम्बई । उदय चोपड़ा ने अभिनय करियर को पीछे छोड़ने का फैसला कर लिया है और उनका कहना है कि उनका पूरा ध्यान 'यश राज फिल्म्स' (वाईआरएफ) के बैनर तले बनने वाले हॉलीवुड फिल्म पर लगा हुआ है। उदय ने कहा, "मुझे लगता है कि यह एक दूसरी चीज है जो मैं कर सकता हूं। एक कलाकार होने के नाते एक निश्चित सीमा से दूर नहीं जा सकता। मैं आज आमिर खान नहीं हो सकता, मैं यह जानता हूं मैं उतनी बड़ी हस्ती नहीं हो सकता, कोई फर्क नहीं पड़ता जो मैं करता हूं । "
उदय की आखिरी फिल्म 2010 में प्रदर्शित हुई 'प्यार इम्पासिबल' थी।
इसके बावजूद , अब वह अपने भविष्य की एक नई जमीन तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, "मैं महात्वाकांक्षी हूं और कुछ नया करना चाहता हूं। शायद वह कर रहा हूं जो मेरे पिता ने हमेशा किया, जो शायद मेरे लिए भाग्यशाली रहेगा। मैं निर्माण की तरफ ध्यान दे रहा हूं। मैं अभिनय को पीछे छोड़ रहा हूं। मैं एकाध फिल्में कर सकता हूं लेकिन मैं ज्यादातर कैमरे के पीछे रहूंगा।"
वह 'वाईआरएफ एंटरटेनमेंट' के मुख्य प्रबंध अधिकारी हैं। जिसने हाल ही में हॉलीवड फिल्म 'द लांगेस्ट वीक' की शूटिंग पूरी की है जो जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। वह इस फिल्म के बाद वह अपनी अगली फिल्म 'ग्रेस टू मोनैको' की शूटिंग दिसम्बर में शुरू करेंगे।