HindiLok Mobile edition
मुख्य पृष्ठ | राशिफल | खेल | बॉलीवुड

कॉपी नहीं किए गए 'जिस्म 2' के गाने

 
31 जुलाई 2012

मुम्बई । पूजा भट्ट निर्देशित फिल्म 'जिस्म 2' अब तक सभी गलत कारणों को लेकर चर्चाओं में रही है और अब फिल्म के गीत 'ये जिस्म' के तुर्की भाषा के गीत की नकल होने की बात कही जा रही हैं। लेकिन फिल्म के संगीतकार आरको प्रावो मुखर्जी ने इन सभी बातों को महज अफवाह करार दिया है। मुखर्जी ने इस फिल्म से बॉलीवुड में संगीतकार के तौर पर कदम रखा है।


मुखर्जी ने कहा, "मैं इन अफवाहों की परवाह नहीं करता। तीन और गीतों की शुरुआत में थोड़ी समानताएं हैं, लेकिन ये चीजें होती हैं। यह नकल करने का कोई सोचा समझा निर्णय नहीं होता। यह गीत पूरी तरह अलग है।"


पेशे से डॉक्टर मुखर्जी चार वर्ष पहले कोलकाता छोड़कर खुद को बॉलीवुड में संगीतकार के रूप में स्थापित करने के सपने के साथ मुम्बई आए थे।


अगले महीने की तीन तारीख को प्रदर्शित होने वाली 'जिस्म 2' वर्ष 2003 में बनी बिपाशा बसु अभिनीत 'जिस्म' का संस्करण है।


'जिस्म 2' एक त्रिकोणीय प्रेम कथा है, जो तीन मुख्य किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सनी लियोन, अरुणोदय सिंह और रणदीप हुड्डा मुख्य किरदार में नजर आएंगे।

 


Home | About Us | Feedback | Privacy Policy | Terms